साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार 2020 के लिए चुनी गई (शॉर्ट लिस्ट) पांच में तीन किताबें महिला लेखकों की हैं। इसमें दीपा अनपरा की ‘डिजिन पेट्रोल ऑन पर्पल लाइन, धारिणी भास्कर की ‘दीज़ अवर बॉडी पॉजेस्ड बाय लाइट और एनी जैदी की ‘प्रोल्यूड टू ए रायट शामिल हैं। इन सभी की यह पहली किताब है। यह पुरस्कार का तीसरा संस्करण है। जीतने वाले को 25 लाख रुपये भी बतौर इनाम दिए जाएंगे।
It’s that time of the year again. Presenting the #JCBPrizeShortlist2020 ! pic.twitter.com/nniQ3aDY5y
— The JCB Prize for Literature (@TheJCBPrize) September 25, 2020
इस वर्ष की जूरी की अध्यक्ष लेखिका एवं प्रोफेसर तेजस्विनी निरंजना है। अन्य सदस्यों में लेखक अरुणी कश्यप, नाटककार एवं निर्देशक रामू रामनाथन और दीपिका सोराबजी शामिल हैं, जो टाटा ट्रस्ट में कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख हैं। पुरस्कार के लिए चुनी गई सभी पांच किताबों के लेखकों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। रचना अगर अनुदित है तो अनुवादक को अलग से 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। साहित्य के लिए जेसीबी पुरस्कार की घोषणा सात नवम्बर को की जाएगी। अनुवादित रचना होने पर अनुवादक को भी अलग से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
Recent Comments