नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अब 56 लाख के पार हो गए हैं. 23 सितंबर यानी बुधवार की सुबह तक बीते 24 घंटों में 83,347 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं 1085 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कुल मामले 56,46,010 हो चुके हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 45 लाख के पार हो चुकी है. इस वायरस से अब तक कुल 90,020 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ICMR के मुताबिक, 22 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6,62,79,462 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,53,683 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख 46 हजार हो गई है. इनमें से 90,020 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 68 हजार हो गई और 45 लाख 87 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.
कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17.15% यानी 9,68,377 है. वायरस का डेथ रेट फिलहाल 1.59% चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 8.75% पर आया है. पिछले 24 घंटों में 9,53,683 टेस्ट हुए हैं. वहीं देश में अब तक हुए कुल टेस्ट का आंकड़ा 6,62,79,462 है.
Recent Comments