नोरा फतेही (nora fatehi) अपने डांस के अलावा स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। नोरा अपने हर तरह के लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं । फैन्स उनके वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही लुक्स को पसंद करते हैं। हाल ही में नोरा ने बड़े ही अलग अंदाज में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में नोरा का बंजारा लुक में हैं, उनके पीछे रेगिस्तान का बैकग्राउंड जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे नोरा किसी रेगिस्तान में खड़ी हैं।
ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस के साथ नोरा का गोल्डन हेडगियर उन्हें बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। वहीं हेयर स्टाइल की बात करें, तो नोरा ने अपने बालों को स्ट्रेट रखने की बजाय वेवी लुक दिया है। उनकी इस फोटो पर फैन्स ‘कातिल हसीना’ कहकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ फैन्स उन्हें इंडियन लुक में फोटोशूट कराने का सुझाव भी दे रहे हैं।
स्टाइलिश अंदाज के अलावा नोरा पिछले दिनों एक वीडियो की वजह से चर्चा में थीं। दरअसल, रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के जज टेरेंस लुईस (Terence Lewis) का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जज टेरेंस नोरा फतेही को गलत तरीके से छूते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने टेरेंस को जमकर लताड़ लगाई। अपने लिए नफरत को बढ़ते देखकर टेरेंस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके एक कहानी के माध्यम से अपनी सफाई भी दी थी।
Recent Comments