Dalgona Coffee Recipe at home: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली डालगोना कॉफी कॉफी लवर्स के बीच खूब पसंद की जा रही है। डालगोना कॉफी का नाम साउथ कारियोन टॉफी से लिया गया है। खास बात यह है कि इस कॉफी को बनाने में सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होती है और इसे घर पर भी बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है डालगोना कॉफी।
डालगोना कॉफी बनाने के लिए सामग्री-
-दो टेबलस्पून कॉफी
-दो टेबलस्पून चीनी
-दो टेबलस्पून गर्म पानी
-आधा ग्लास ठंडा दूध
-बर्फ के टुकड़े
#dalgonacoffee again! ❤️ pic.twitter.com/DHqKIxgbXQ
— yeong (@Iyienn_) March 22, 2020
डालगोना कॉफी बनाने का तरीका-
डालगोना कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी, गर्म पानी और चीनी को एक बॉउल में मिक्स करके हैंड ब्लेंडर से अच्छे से चला लें। हैंड ब्लेंडर को तब तक चलाते रहें जब तक कि इसमें झाग ना बनने लगे। अब कॉफी बनाने के लिए रखे दूध को एक ग्लास में डालकर इसके ऊपर आइस क्यूब डाल दें। अब इसके ऊपर कॉफी मिक्सचर डालकर ठंडी-ठंडी कॉफी सर्व करें।
Recent Comments