Instant Espresso Coffee Recipe: सर्दियों में सुबह की करनी हो शुरुआत या फिर खाने के बाद धूप में बैठकर गर्मा-गर्म कॉफी का लेना हो स्वाद तो एस्प्रेसो कॉफी एकदम बेस्ट ऑप्शन है। आइए जानते हैं कैसे मिनटों में बना सकते हैं रेस्त्रां जैसी परफेक्ट एस्प्रेसो कॉफी।
एस्प्रेसो कॉफी बनाने के लिए सामग्री-
1.5 चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 4 चम्मच दूध, 1 कप पानी, 2 चम्मच शक्कर, दालचीनी, कोको पाउडर
एस्प्रेसो कॉफी बनाने की विधि-
एस्प्रेसो कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी और शक्कर को एक कप में लेकर उसमें दो चम्मच गर्म दूध डालकर फेटें। जब कॉफी का टेक्सचर तैयार हो जाए तो ऊपर से गर्म पानी और बचा हुआ दूध डालकर मिक्स कर लें। अब अपने स्वाद के हिसाब से ऊपर से दालचीनी या कोको पाउडर डालें।
Source link
Recent Comments