नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना का आंकड़ा 29 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं और 983 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 29,05,823 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से करीब 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 21,58,946 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
वहीं लगातार बेहतर हो रहा रिकवरी रेट भी राहत की खबर है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 74.30 % हो गया है. पांच सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. वहीं कुल मरीजों में से सिर्फ 0.28 फीसदी यानि कि 6,86,395 मरीज ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
महाराष्ट्र के हाल
कोरोना का सबसे भयावह चेहरा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 14, 500 नए मरीज सामने आए हैं. ये अभी तक रोजाना संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है और 24 घंटे में 326 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में कुल साढ़े 6 लाख कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 1.5 लाख से ज्यादा केस एक्टिव हैं.
देश में आठ राज्य ऐसे हैं जहां कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा है और कुल मामलों में करीब 78 फीसद हिस्सेदारी इन्हीं राज्यों की है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल और बिहार हैं. करीब साढ़े छह लाख मामलों के साथ महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 62 हजार 806 है, जबकि 21,359 लोग जान गंवा चुके हैं.
यहां ठीक होने की दर 71.37 फीसद और मौत की दर 3.32 फीसद है.केरल में अब फिर से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. केरल में अब कुल मामले बढ़कर 50 हजार के पार चले गए हैं. बीते एक माह में पॉजिटिव मामले लगभग चार गुना तेजी से बढ़े हैं. इंडियन मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, देश में 20 अगस्त तक कुल 3,34,67,237 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. वहीं अकेले गुरुवार को ही 805985 सैंपल टेस्ट हुए हैं. भारत में कोरोना टेस्टिंग की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बता दें कि अब देश में रोजाना करीब 9 लाख टेस्ट हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के हर राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश में हर दिन प्रति दस लाख की आबादी पर 140 से ज्यादा टेस्ट औसतन हो रहे हैं.
Recent Comments